Daesh NewsDarshAd

छात्र संगठन आईसा ने किया कुलपति का घेराव

News Image

आइसा ने अपनी मांगों को ले पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय का घेराव किया और कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपा।मार्च का नेतृत्व आइसा विश्वविद्यालय सचिव कुमार दिव्यम, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, उपाध्यक्ष नीरज यादव, आशीष साह, अनिमेष कुमार ने किया।संगठन के नेताओ ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता प्रशासनिक अराजकता चरम पर है। छात्र परेशान हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साजिशन पटना विश्वविद्यालय की गौरवशाली विरासत को खत्म किया जा रहा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्ज़ा भी नहीं मिल पा रही है। विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता  को जल्द खत्म किया जाए। स्वच्छता अभियान सिलेबस में जोड़ दिया गया है लेकिन एक भी डस्टबीन कैंपस में नहीं मिलेगा। हमने 13 सूत्री मांगों को ले कर कुलपति को ज्ञापन दिया है। हमारी मांग है कि केंद्रीय पुस्तकालय को 24x7 खोला जाए और उसका नवीनीकरण किया जाए। विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की जाए, छात्राओं के लिए भय मुक्त कैंपस बने, जेंडर सेल को सक्रिय किया जाए, पटना साइंस कॉलेज तथा पटना कॉलेज के मैदानों का नवीनीकरण किया जाए, आउट सोर्सिंग से कर्मचारियों की नियुक्तियों में आरक्षण रोस्टर का पालन हो। विश्वविद्यालय में छात्र परेशान हैं। बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं छात्रों को। पेयजल तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है।आइसा कैंपस को बेहतर बनाने के लिए संघर्षरत है। 

प्रदर्शन में राज्य सह सचिव आशीष साह, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार, प्रीति कुमारी, आदिति कुमारी, ऋषि कुमार, आर्यन, करण कुमार, आशीष साह, अमरजीत कुमार, हेमन्त कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image