छात्र संगठन आइसा ने पटना विश्वविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। दरअसल आईसा के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पूर्व की यह तैयारी बताई जा रही है। छात्र संगठन आईसा के द्वारा लगातार छात्रों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात संगठन के छात्र नेताओं के द्वारा की जाती है और ऐसे में पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव एक अहम मुद्दा बनता है । जिसे देखते हुए आईसा के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है पहले दिन ही सैकड़ो की संख्या में पटना कॉलेज के छात्र व छात्राएं आइसा की सदस्यता ग्रहण की।आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि आइसा विश्वविद्यालय के सवालों पर संघर्ष करते रहा है। चाहे मामला नीट यूजी परीक्षा का हो या फिर 2020 की शिक्षा नीति ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर संगठन लगातार सड़कों पर प्रदर्शन करते आया है संगठन के नेताओं का कहना है की छात्र हित के लि छात्र संगठन किसी भी हद तक जाने को तैयार है लेकिन छात्रों को उनका अधिकार दिलाने से संगठन पीछे नहीं हटेगा आगामी दिनों में इन सवालों पर छात्रों की बड़ी गोलबंदी की जाएगी और आइसा आंदोलन की तरफ जाएगा।आइसा राज्य सह सचिव आशीष साह तथा विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अनिमेष ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए बताया कि 100 से अधिक छात्रों ने सदस्यता लिया। नए छात्रों ने अपनी समस्याएं सुनाई। आगामी दिनों में सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान में राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश राव सहित पटना विश्वविद्यालय कमिटी के कई छात्र मौजुद थें।