Daesh NewsDarshAd

एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने शहीद छात्र नेता दीनानाथ पांडे को दी श्रद्धांजलि

News Image

सोमवार को एआईएसएफ पटना जिला परिषद के बैनर तले बी. एन. कालेज में शहीद  दीनानाथ पांडेय को एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्मारक के पास पहूँच कर शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो, अमर शहीदों का पैगाम जारी रखना है संग्राम एवं एआईएसएफ का गौरवशाली इतिहास जिंदाबाद जैसे नारेबाजी की। माल्यापर्ण करने के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पटना जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया और कहा कि छात्र और नौजवानों को इस अगस्त क्रांति के महीने में अपने शहीदों के बारे में जानना और उन्हें याद करना चाहिए । इस सभा में पटना जिला सचिव मीर सैफ अली ने कहा कि आज जिस तरह से शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है लगातार शिक्षा को निजी हाथों में सौपने की तैयारी की जा रही है देश के अंदर लगातार पेपर लीक की घटना हो रही है बेरोजगारी अपने चरम अवस्था में पहूँच चूकि है आज देश के अंदर जिस कदर कमर तोड़ मंहगाई हो रही है उससे देश का छात्र और नौजवान प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है जिससे गरीब और बंचित तबके से आने वाले छात्र शिक्षा जैसी बुनियादी चीजों से लगातार दूर होते जा रहे हैं जो कही से भी उचित नही है और इसके खिलाफ एआईएसएफ लगातार संघर्ष कर रहा है। इसी सभा को आगे बढ़ाते हुए AISF पटना के छात्र सार्थक कुमार ने कहा कि इस देश की सरकार और राज्य सरकार के एजेंडे में शिक्षा स्वास्थ्य जैसी जरूर विषय ना के बराबर है जब दुनिया के अंदर कई विकसित देश अपने एजेंडो में शिक्षा को प्रमुखता दे रही है तब हमारी केन्द्र सरकार देश के युवाओं को हिंदू-मुस्लिम जैसे विषय परोस कर असल मुद्दे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य से भटका रही है जिसका मैं और हमारा संगठन एआईएसएफ लगातार विरोध कर रहा है। इस माल्यापर्ण कार्यक्रम में दिपक, रौशन, अंकित समेत दर्जनों छात्र मौजूद थें।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image