Join Us On WhatsApp

नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठन एआईएसएफ का विधानसभा मार्च

AISF on shiksha niti

बिहार में लगातार हो रहे प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ़ तथा छात्रों के विभिन्न सवालों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया।बीएन कॉलेज से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं का जुलूस हाथों में तख्ती तथा झंडा लिए एआईएसएफ के राज्यसचिव अमीन हमजा,संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार एवं सुधीर कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों से जुड़े नारेबाजी करते हुए कारगिल चौक की तरफ आगे बढ़े।कारगिल चौक के पास मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस ने बैरिकेट लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका तो छात्रों एवं पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई।आक्रोशित छात्र कारगिल चौक के पास सड़क पर बैठकर प्रदर्शन एवं सभा करने लगे।सभा की अध्यक्षता राज्य उपाध्यक्ष मोहित पासवान ने की।सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराज देवांग ने कहा नीट परीक्षा में धांधली देश के लिए शर्म की बात है।भाजपा नेताओं के संरक्षण में माफिया लगातार प्रश्न पत्र लीक करा रहे हैं।बिहार सरकार को नीट यूजी तथा एनटीए को भंग करने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गरीब छात्रों के खिलाफ़ है इसलिए इसे रद्द कर देश भर में समान शिक्षा प्रणाली को लागू करना चाहिए।छात्रों के विधानसभा मार्च को समर्थन देने पहुंचे सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा छात्रों के आंदोलन को पुलिस के बल पर सरकार दबाने का प्रयास कर रही है।सरकार को छात्र नेताओं से मिलकर बात करनी चाहिए और छात्रों के समस्याओं को दूर करना चाहिए।संगठन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा को केंद्रीयकृत कर केंद्र सरकार विश्वविद्यालय के स्वायत्तता को खत्म कर रही है।उच्च शिक्षा को ध्वस्त किया जा रहा है।


 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp