Join Us On WhatsApp

अजब -गजब:प्रत्याशी महोदय गधा पर बैठकर नामांकन करने पहुंच गए..

Ajab gajab The candidate reached to file nomination sitting

GOPALGANJ:- लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के गोपालगंज में अजब गजब नजारा देखने को मिला है.एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन करने डीएम कार्यालय पहुंचे,जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने मीडिया प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि गोपालगंज के किसी नेता ने 30-40 वर्षों में किसी तरह का विकास नहीं किया और जनता को गधा बनाने का काम किया है, इसलिए वे जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर नामांकन जमा करने पहुंचे हैं।

गदहा पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा गपालगंज में लोकसभा का चुनाव छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होना है, नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से 06 मई तक है, आज शुक्रवार को नामांकन के पांचवें दिन दोपहर निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर अपना नामांकन फॉर्म जमा करने डीएम कार्यालय पहुंचे  सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.वे कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद हैं.


 नामांकन पर्चा भरने के बाद सत्येंद्र बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गदहा से ही करेंगे, हालांकि इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे, सत्येंद्र बैठा ने गधे पर बैठकर ही रैली भी निकाली, ऐसे में जहां से भी वह निकले तो लोग उनको देखते ही रहे, क्योंकि उनका इस तरह से गधे पर बैठकर नामांकन फॉर्म जमा करना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp