Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अजब-गजब: जब छोटा बच्चा बिस्कुट की तरह सांप के बच्चे को दांत से काटने लगा, फिर....

Ajab gajab When a small child started biting a baby snake li

Desk- सांप को देखते ही बड़े से बड़े लोगों को पसीना आ जाता है पर गया के 1 साल के एक बच्चे ने सांप के साथ ऐसा काम किया, जिस पर पर शायद ही कोई विश्वास कर सके. उसके इस काम की वजह से लोग आश्चर्य और हैरत में हैं.

मामला गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव का है, जहां बच्चा अपने घर के छत पर ही खेल रहा था तभी घर के छत पर ही सांप का बच्चा भी रेंगते हुए आ गया. छोटे बच्चों ने सांप के बच्चे को पकड़ लिया और उसे खेलने लगा. उसके बाद बच्चे ने सांप के बच्चे को मुंह में दबाकर बिस्कुट की तरह चबाने लगा  और वह सांप के बच्चे को कई जगह काट दिया जिससे सांप के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.जब बच्चे की मां ने पूरा माजरा देखा तो वह सन्न रह गई. उसने तुरंत बच्चे के मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और फिर आनन फानन में अपने बच्चे और मरे को लेकर अस्पताल पहुंच गईं. यहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार करने के बाद उसे ठीक बताया, पर मां समेत पूरे परिवार को विश्वास नहीं हो पा रहा था. वे लोग डॉक्टर से बार-बार जांच की मांग कर रहे थे. उसके बाद डॉक्टर ने मरे हुए सांप के बच्चे को देखकर बताया कि यह जहरीला नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, जिसके बाद मां समय पूरे परिवार के जान में जान आई.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp