Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची में नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन 8 सितंबर को, सरकार को बेरोजगार युवाओं का डेटा देगी युवा आजसू....

AJSU Provide Unemployment Data

रांची : आजसू पार्टी राज्य में जवाबदेह राजनीति स्थापित करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी इसके लिए पार्टी में सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता से जुड़ाव के साथ भावी कार्यक्रमों को सफल बनाने की दिशा में काम करें। समाज के सभी वर्गों का भरोसा आजसू पर है यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव, केंद्रीय उपाध्यक्ष, केंद्रीय महासचिव, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष (पुरुष एवं महिला) और सभी अनुषंगी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संयोजक, प्रदेश महासचिव शामिल हुए।

बैठक में पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को दायित्व भी सौंपा। मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। 

सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अपने किए वादों को पूरा न कर के सबसे अधिक युवाओं को छला है। सरकार का ध्यान बेरोजगार युवाओं की ओर आकृष्ट करने के लिए हम बेरोजगारी का डेटा सरकार को देंगें। इसके लिए राज्य के हर प्रखंड में युवा आजसू और उस प्रखंड के स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में 24 अगस्त से डोर टू डोर जाकर शिक्षित बेरोजगार युवाओं का डेटा एकत्रित किया जाएगा। यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा। 

• नवनिर्माण संकल्प सभा : 

रांची में 8 सितंबर को नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राज्यभर के शिक्षत बेरोजगार युवाओं का डेटा राज्य के मुखिया के समक्ष उनके विचार के लिए रखा जाएगा। नवनिर्माण संकल्प सभा में सरकार के सामने बेरोजगारी का डेटा रखने के साथ राज्य के अंदर युवाओं के भविष्य को लेकर पार्टी की चिंता पर भी चर्चा की जाएगी। 

• नवनिर्माण संकल्प यात्रा : 

पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो 9 सितंबर से हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे। सुदेश महतो इस पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुँचकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करेंगे।

• जन जगरण अभियान :

हेमंत सरकार की वदाख़िलाफियों से राज्यवासियों को अवगत कराने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान कई चरणों में होगा। जिसका पहला चरण 26 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के उस क्षेत्र के प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ कम से कम पांच पंचायतों में 10 किलोमीटर की पद यात्रा और हर पंचायत में दो सभा को संबोधित भी करेंगे। 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp