Daesh NewsDarshAd

बिहार कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

News Image

देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने तिरंगे को सलामी दी।राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित कांग्रेसजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है और हमारे खून में देशभक्ति है। जबकि आज के दौर में ऐसे लोग देशभक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं जो आजादी के लड़ाई के समय अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे और आजादी के लड़ाई को ही झुठलाने का प्रयास करते रहें। आज तिरंगा यात्रा निकालने वाले लोगों से पूछना होगा कि देश की नवनिर्माण में जब आहुतियां दी जा रही थी तो वें कहां थे? उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश की सदन से लेकर सड़क तक जनता के हक की लड़ाई लड़ी, जिसके कारण आज 56 इंच का सीना लिए घूमने वाले लोगों का बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार सहमा हुआ है। देश को राहुल गांधी के जैसा मजबूत नेतृत्व देना होगा तभी इस देश में अराजकता की सरकार चलाने वाले लोगों से हम निपट सकते हैं। आज इस देश में वित्तीय अराजकता का माहौल बनाया गया है और उसे हिंडनबर्ग के रिपोर्ट ने जाहिर कर दिया कि इस देश की सरकार के द्वारा ऐसे घपलेबाजों को समर्थन मिल रहा है। देश के संविधान पर लगातार हमला करने वाले लोगों को जनता ने आधा सबक सीखा दिया है और अगली बार मजबूती से सबक सीखा देना है। जनता देश में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर चुकी है और संविधान की रक्षा के लिए हमारे नेता राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है। आजादी के इस जश्न में हम सब को देश की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को मजबूत करना है।इससे पूर्व सेवादल ने ध्वज गीत का गायन किया और तत्पश्चात सभी कांग्रेसजन ने राष्ट्र गान का गायन किया।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, कौकब कादरी,  वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार,राकेश कुमार सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहें।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image