कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में लगातार बढ़ते अपराध एवं लगातार बिहार के कई जिलों में गिर रहे पुलों पर सरकार पर हमला किया है उन्होंने कहा है कि, एनडीए सरकार में बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है जो कि इससे पूर्व मैंने कभी नहीं देखा था। लगातार हत्याएं, डकैती,लूट, अपहरण जैसी वारदात हो रही है लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में बिल्कुल विफल साबित हो रही है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से अभिलंब बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में लगातार गिर रही कई पुलों पर भी सरकार पर निशाना साधा है अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है की बिहार में जो भी पूरे गिर रही है वह सभी एनडीए के नेताओं के वजह से गिर रही है एनडीए के नेताओं के द्वारा बिहार के अन्य राज्यों के एजेंसियों एवं ठेकेदारों को कमीशन पर टेंडर दिया गया था।पुल निर्माण का कार्य पूरा करने के बाद कोई भी एजेंसी या ठेकेदार पुल के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देती है जिसकी वजह से लगातार बिहार में कई पुल कुछ दिनों में ही ध्वस्त हो चुकी है।अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसके जिम्मेवार नीतीश कुमार सहित एनडीए सरकार को बताया है।