बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्य के सभी जिलों की स्थानीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा मार्च करके बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार जैसे गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े होने के बावजूद सरकार के द्वारा बिजली के स्मार्ट मीटर के रूप में आम जनता का खून चूसने के लिए जो नियम लगाया है उसकी कांग्रेस पार्टी खिलाफत करती है। कांग्रेस के आंदोलन के बाद स्मार्ट मीटर में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली काटने के फैसले को भी वापस लेने के लिए सरकार मजबूर हो गई और एक हफ्ते का नया नोटिफिकेशन जारी करके बैकफुट पर आ गई है। अब सरकार का नया फैसला भी आया जिसमें स्मार्ट मीटर को लेकर रोज नए आदेश आ रहे हैं। हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आम नागरिकों के आर्थिक दोहन को सरकार की इस नीति में सीधे सीधे बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी चोंचलेबाजी को खत्म करके ही दम लेंगे। बिहार में खून चुसवा मीटर ने आम जनता को पूरी तरीके से आर्थिक बोझ दे दिया है। इसको चरणबद्ध तरीके से प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाने को लेकर किया जा रहा प्रयास कांग्रेस पार्टी सफल नहीं होने देगी।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के आह्वान पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रत्येक जिला कांग्रेस कमिटी ने सबसे पहले जिला मुख्यालयों में मार्च किया और उसके बाद ये मार्च बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया। इसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय में डीएम के समक्ष स्मार्ट मीटर के खिलाफ ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस लगातार स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलित रही है जिसमें जनजागरण अभियान के बाद जिलों में जनसंपर्क भी चलाया गया और अब जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया गया है। आने वाले समय में पार्टी लगातार इस मुद्दे पर जनहित में लड़ाई जारी रखेगी।