Daesh NewsDarshAd

स्मार्ट मीटर के खिलाफ नालंदा से अखिलेश सिंह करेंगे आंदोलन की शुरुआत

News Image

बिहार कांग्रेस के द्वारा बिजली के प्री पेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ शुरू किए गए चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को नालंदा जिले से जनजागरण अभियान की शुरुआत व्यापक जन सभा के साथ करेंगे।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि सभी जिलों में स्मार्ट मीटर को तेजी से लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई और जिसके कारण लोगों को बिजली के बिलिंग में समस्या आने लगी और जो बिजली की कम खपत करते थे उनका भी मासिक बिल बढ़ते जा रहा है। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने इसको लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का आगाज किया। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन जागरण अभियान का आगाज करेंगे जिसमें वें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों जिसमें वकील, शिक्षक, आम जनता, महिलाओं को स्मार्ट मीटर के नाम पर मची सरकारी लूट को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें इसके दुष्प्रभाव और इस योजना के पीछे के मंशा को लोगों को जन जागरूकता लाने का काम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नालंदा में बड़े जनसभा से यह जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी जिसके साथ ही पूरे बिहार में सभी जिलों में चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब चूंकि स्मार्ट मीटर के पीछे की मंशा जांच के बाद जगजाहिर है तो ऐसे में सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कितने पैसों में उसने बिहार के आम जनता के विश्वास का सौदा किया है।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image