Daesh NewsDarshAd

श्रीकृष्ण सिंह जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय में होगा भव्य कार्यक्रम: अखिलेश सिंह

News Image

बिहार कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगामी 21 अक्टूबर दिन सोमवार को बिहार के पहले मुख्यमंत्री और बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित करने की जानकारी दी। साथ ही सिवान के भगवानपुर प्रखंड के सोनधानी गांव में जहरीली शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत और कई अन्य के आंख की रोशनी जाने के मुद्दे पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह बुरी तरीके से बिफरते हुए सरकार की नीतियों को लेकर हमलावर नजर आएं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्रीकृष्ण बाबू की जयंती पर हर साल कार्यक्रम होता रहा है और इस बार सदाकत आश्रम के मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बिहार के प्रभारी मोहन प्रकाश सहित मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सम्मानित अतिथियों के रूप में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, राष्ट्रीय नेता तारीख अनवर सहित कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रत्येक प्रखंडों से लोग भारी संख्या में आयेंगे।इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीवान के भगवानपुर प्रखंड के सोनधानी गांव में जहरीली शराब से मौत की खबरों ने स्तब्ध कर दिया है। जिस राज्य में शराबबंदी लागू है उस राज्य में स्थिति इतनी भयावह है कि लोग जहरीली शराब से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं तो इसका सीधा जिम्मेदार राज्य प्रशासन बनता है। राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने मांग रखी कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए, आंख गंवाने वालों को 15 लाख रूपये और मासिक मुआवजा 10 हजार रुपए मुआवजे के रूप में  आजीवन गुजारा भत्ता मिले ताकि वे सम्मान से जीवन जी सकें। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के शराब नीति को लेकर प्रश्न उठाते हुए कहा कि आप इसे निश्चित तौर पर लागू रखिए लेकिन ऐसी नौबत मत बनाइए कि लोगों को जहरीली शराब बनाने वाले अपने आगोश में ले लें और बिहार में शराबबंदी कानून का माखौल बन जाएगा। इसे सही से लागू  करने की जरूरत है लेकिन बिहार की नीतीश सरकार इसको अपनी अक्षम इच्छाशक्ति के कारण अच्छे से लागू नहीं करा पाएं। बिहार को इस तरीके की खामियों से भरी शराब नीति देने पर मुख्यमंत्री को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए।प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़,निर्मल वर्मा, लाल बाबू लाल , कपिलदेव प्रसाद यादव , ब्रजेश प्रसाद मुनन , डॉ संजय यादव,  सौरभ सिन्हा मौजूद थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image