Daesh NewsDarshAd

अखिलेश सिंह का neet पर बयान

News Image

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान एनटीए के अध्यक्ष के हटाने पर कहा अखिलेश सिंह ने कहा कि NEET मे बड़े लेवल पर धांधली हुई है अखिलेश सिंह ने कहा कि सिर्फ NTA के अध्यक्ष को हटाने से बात नहीं बनेगी उसमें जितने लोगों की संलिप्तता है उसकी जांच कर के उसमें दंड देना चाहिए,छात्र पढ़ लिख रहे हैं उनको मेरिट के साथ न्याय मिले।वही मोतिहारी में पुल गिर जाने को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जो ठेकेदार नियुक्त होते हैं और जो सरकार में काम कर रहे हैं मंत्री अफसर लोग की संहिता रहेगी तो इस तरह का काम होता रहेगा ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image