New Delhi: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा आज चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपी सेंटर जाकर जयप्रकाश को श्रद्धांजलि देने के लिए अड़े हैं। वहीं, प्रशासन ने उन्हें रोक लगा दी है। साथ ही जेपी सेंटर के गेट पर टीन की बड़ी दीवार लगवाई गई है। लखनऊ पुलिस ने जेपीएनसी पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया है। इसके बाद सपा अध्यक्ष अपने घर से जेपी की प्रतिमा लेकर जेपी सेंटर के बाहर पहुंचे और सड़क पर ही माल्यार्पण किया। बता दें, इससे पहले सपा अध्यक्ष के आवास की ओर जाने वाले दोनों ओर के रास्तों पर पुलिस ने 200 मीटर पर बैरिकेडिंग लगाई थी।
कौन-सा उनकी ईंट-रेलिंग उठा ले जाते : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद यादव ने कहा है कि योगी सरकार समाजवादियों को जेपीएनआईसी जाने से क्यों रोक रही? ऐसा क्या किया है, जिससे किसी को अंदर नहीं जाने देना चाहती। हम सिर्फ जयंती पर माल्यार्पण करते, कौन-सा उनकी ईंट-रेलिंग उठा ले आते। उन्होंने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है। इस पर भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश जवाब दें कि सपा के नेता रात के अंधेरे में ही क्यों सक्रिय होते हैं? अखिलेश की हरकत बचकानी है।
भाजपा का हर काम नकारात्मकता का प्रतीक : अखिलेश
अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मकता का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसलिए मेरे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग की गई है
अखिलेश का वहां जाना सुरक्षित नहीं: एलडीए
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कहा है कि सेंटर निर्माणाधीन जगह है। वहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली है। बारिश की वजह से उस जगह काफी अधिक कीड़े होने की संभावना है। सपा अध्यक्ष को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है, जिस कारण सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और सेंटर का दौरा करना सुरक्षित नहीं है।
किसी व्यापारी को बेचना जा चाह रहे जेपी सेंटर : कांग्रेस
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि इस सरकार की नीयत ठीक नहीं है। पिछले साल भी ऐसी हरकतें की गई थीं। उन्होंने वाराणसी में सर्व सेवा संघ को ध्वस्त किया और अच्छी जगह को नष्ट कर दिया। मुझे लगता है कि वे जेपी सेंटर भी ध्वस्त करने और बड़े व्यवसायी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।