भोजपुरी सिनेमा जगत की अदाकारा अक्षरा सिंह एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन गई है , वजह है एक्ट्रेस के नए गाने का रिलीज़ होना .अक्षरा सिंह का गाया हुआ गाना "मोहिनी " रिलीज़ कर दिया गया है.जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ में अंशुमान राजपूत भी देखे जा सकते हैं.इस गाने के टीजर तो पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था जिसके बाद फैंस इस गाने का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार अब ये गाना रिलीज़ हो चूका है.
इस गाने में अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखि जा सकती है.इस गाने का म्यूजिक लिरिक्स और वीडियो प्रोडक्शन सब कुछ बहुत ही बेस्ट तरीके से तैयार किया गया है.इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है और साथ में इस गाने में बेहतरीन एक्टिंग भी की है.बताते चले की "मोहिनी"गाने को जहां अक्षरा सिंह ने खुद गाया है वही दूसरी तरफ इस गाने के गीतकार विनय बिहारी हैं ,मधुकर आनंद ने इसमें संगीतकार का रोल निभाया है और सूरज और विशाल ने मिलकर इस गाने को कोरियोग्राफ किया है .