खतरों के खिलाड़ी यानि एक्टर अक्षय कुमार ने आज लोकसभा चुनाव के तहत मुंबई में पहली बार मतदान किया है.अक्षय कुमार ने आज मुंबई में वोटिंग की है.दरअसल, अक्षय कुमार को पिछले साल अगस्त के महीने में भारत की नागरिकता मिली जिसके बाद उन्होंने आज 56 साल के बाद पहले बार मतदान किया है.मालूम हो की अक्षय कुमार के पास पहले भारत की नहीं बल्की कनाडा की नागरिकता थी.जब पिछले साल उन्हें भारत की नागरिकता मिली तब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकरी दी थी.वही अब लोकसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है जब अक्षय कुमार भारत के नागरिक होने के नाते वोट डालने पहुंचे थे.
बता दे की लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण के तहत जिन राज्यों में मतदान हो रहे इनमे मुंबई भी शामिल है. वही आज वोटिंग के बाद जब अक्षय कुमार ने पत्कारों से बात की तब उनके चेहरे से पहली बार वोटिंग करने की खुशी साफ़ झलक रही थी.उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कहा "''मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे और मजबूत रहे.वही उन्होंने यह भी कहा की मैंने वोटिंग सेंटर में लगभग 500-600 लोग खुद देखे हैं. ऐसे में अच्छा ही होगा.''साथ ही अक्षय कुमार ने वोटिंग कर बोला की मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मैंने पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के नागरिक होने के नाते वोटिंग की हो.