Daesh NewsDarshAd

अक्षय शिंदे एनकाउंटर का मामला पहुंचा मुंबई हाईकोर्ट..

News Image

Desk -महाराष्ट्र के बदलापुर कांड में आरोपी अक्षय सिंदे के  पुलिस एनकाउंटर का मामला अब मुंबई हाई कोर्ट पहुंच गया है.मृतक के पिता ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एसटीएफ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

बताते चलें कि 23 साल के अक्षय पर एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था. उसको फांसी देने की मांग को लेकर काफी आंदोलन हुआ था. पुलिस के मुताबिक, अक्षय शिंदे को सोमवार को तलोजा जेल से बदलापुर ले जा रहे थे, तभी अक्षय ने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली. इसके बाद उसने फायर झोंक दिए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और अक्षय मारा गया. अक्षय की मौत सीनियर इंस्पेक्टर संजय शिंदे की गोली से हुई. संजय शिंदे की गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती है. वह 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. संजय शर्मा पर फर्जी एनकाउंटर को लेकर पहले भी आरोप लग चुके हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image