टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम लेकर होटवार जेल पहुंची है। अब आलमगीर आलम का नया ठिकाना होटवार जेल है, आज रात उनकी होटवार जेल में ही कटेगी, गिरफ्तारी के बाद उनके चेहरे पर आए शिकन और बेचैनी साफ दिख रही थी। बता दें कि दो दिन की पूछताछ के बाद आलमगीर को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार कर लिया था।
दरअसल 15 मई को आलमगीर आलम 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद ईडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी, 35 करोड़ रूपया की बरामदगी के मामले में ईडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें बुधवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। फिर आलमगीर को गुरूवार को कोर्ट में पेश करने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी, जिसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया, इसके बाद कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पेशी के बाद आलमगीर आलम को वापस ले ईडी ऑफिस ले जाया गया, फिर वहां से होटवार जेल ले जाया गया।