DESK- झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आलमगीर आलम अभी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की हिरासत में हैं.
बताते चलें कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से 35 करोड़ से ज्यादा की नगदी मिली थी. इस मामले में ED की टीम ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद 6 दिन का रिमांड ईडी को मिला है.रिमांड के दौरान टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच आलमगीर आलम के अपने मंत्री पद से इस्तीफा की खबर आई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी एक मामले में ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.