Daesh NewsDarshAd

बिहार मे तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें वजह..

News Image

Patna - मानसून की वापसी हो चुकी है इसके बावजूद बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है. इसकी वजह चक्रवाती तूफान दाना को बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर दिख रहा है. इसको लेकर दोनों राज्यों में अलर्ट है. कई ट्रेने कैंसिल कर दी गई है.वहीं इस तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग में  (IMD) ने  अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार गुरुवार (24 अक्टूबर) की शाम से चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगेगा. 25 अक्टूबर की सुबह से राज्य के पूर्वी भाग एवं दक्षिण बिहार के कई जिलों में खासकर झारखंड से सटे इलाकों में विशेष कर इसका असर दिखेगा. इसकी वजह से मेघ गर्जन और वज्रपात और झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है. राज्य के  भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में विशेष रुप से असर देखने को मिल सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image