BREAKING ALERT - चुनावी सरगर्मी के बीच देश की सबसे बड़ी खबर चक्रवात रेमल को लेकर है.मौसम विभाग ने अनुसार चक्रवाती तूफान रेमल आज आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाला है. इस वजह से निचले इलाकों को खाली करवा दिया गया है.पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में है अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कुल 10 राज्यों में इस तूफान का असर बारिश के रूप में हो सकता है.
बचाव के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से विमान के उड़ान पर रोक लगा दी गई है, वहीं कई ट्रेनें भी कैंसिल कर दी गई है. मछुआरों को समुद्र में जाने से पूरी तरह से रोक दिया गया है.
एनडीआरएफ एसडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.