उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस की लापरवाही के कारण उसी की गोली से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर के हाथों से अनजाने में चली गोली सीधे सामने खड़ी महिला के सिर में जा लगी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
मामला अलीगढ़ के कोतवाली थाने का है. यहां एक महिला अपने पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराने के लिए गई थी. उसी समय थाने के दरोगा एक पिस्टल को चेक कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पिस्टल का गोली चलने वाला हिस्सा ऊपर महिला की तरफ था. तभी अचानक गोली चली और सीधा महिला को जा लगी. घटना के सीसीटीवी फुटेज में ये पूरा घटना देखी जा सकती है.
Warning: Disturbing visuals
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 8, 2023
In UP Aligarh, a woman who turned up at police station for passport verification caught a bullet to her head from close range fired from pistol of sub-inspector Manoj Sharma. Victim critical.
CCTV footage of the incident. pic.twitter.com/dmIUYctGA0
सोशल मीडिया पर लगभग 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने में दो लोग खड़े हैं. इसके अलावा दरोगा और कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद पास खड़ा एक पुलिसकर्मी दरोगा को पिस्टल थमाता है. दरोगा पिस्टल को टेस्ट करने के लिए उसका कॉक लोड करने लगता है. इतने में पिस्टल का ट्रिगर दब जाता है और गोली सामने खड़ी महिला के सिर पर लगती है. पास खड़ा आदमी तुरंत महिला की तरफ भागता है. दरोगा भी उसे देखने के लिए दौड़ता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली लगने के बाद महिला को तुरंत पास के JN मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जिस दरोगा के हाथों गोली चली उनका नाम मनोज शर्मा है. मनोज का तीन महीने पहले आगरा से अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ था. आरोप है कि घटना के बाद वो कोतवाली छोड़कर फरार हो गए.
घटना की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले में कार्रवाई करते हुए SSP कलानिधि नैथानी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. मामले में विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं.