Desk- गंगा में जलस्तर बढ़ने की वजह से भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय(TNBU) परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.जिनमें UG, PG, वोकेशनल और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शामिल हैं। पार्ट 2 की परीक्षाएं इसी हफ़्ते शुरू होने वाली थीं, उसे भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले पानी घुस गया था। मैं खुद पीजी गर्ल्स हॉस्टल गया था और सभी छात्राओं को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। सभी के लिए नाव की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसी स्थिति में परीक्षा करना संभव नहीं है इसलिए अगले आदेश तक परीक्षाएं रद्द कर दी गई है और विश्वविद्यालय को बंद करने के लिए राजभवन से मार्गदर्शन मांगा गया है.
बताते चलें कि बाढ़ का पानी TMBU के प्रशासनिक भवन समेत कई इमारतों में घुस गया है। लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, प्रोफेसर कॉलोनी और गर्ल्स हॉस्टल भी पानी में डूबे हुए हैं।