लोकसभा चुनाव को लेकर पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होना है. बुधवार को ही चुनाव प्रचार थम गए थे. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेटर सामने आ गया है और यह लेटर एनडीए के तमाम प्रत्याशियों के लिए है. इस लेटर के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देने के साथ-साथ खास संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि, यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है. साथ ही उन्होंने लिखा कि,‘आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं कि आप सब कुशल मंगल से होंगे. दोस्तो भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने आपको हमेशा कड़ा परिश्रम करते हुए देखा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे…’ उन्होंने आगे लिखा- नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा ये सब
पीएम मोदी ने आगे यह भी लिखा कि, लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने लिखा कि, इस बार हमें मिलने वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला साबित होगा है. लिखा कि, चुनाव से पहले के आखिरी घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए मेरा सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. PM मोदी ने मतदाताओं से भी अपील की कि वह गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं. मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं. मोदी की गारंटी है कि 24×7 for 2047, आपका नरेंद्र मोदी.
पीएम मोदी ने बधाइयां भी दी
साथ ही पत्र में यह भी लिखा कि, पत्र, निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधान मंत्री के संदेश का प्रसार सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की एक पहल, हिंदी और संबंधित क्षेत्रीय भाषाओं में लिखे गए थे. तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर उम्मीदवार अन्नामलाई पत्र प्राप्त करने वालों में से एक थे. प्रधानमंत्री ने प्रतिष्ठित नौकरी से समर्पित सार्वजनिक सेवा में परिवर्तन के अन्नामलाई के फैसले की सराहना की. लिखा कि, "मैं एक प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ने और सीधे लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के आपके निर्णय पर आपको बधाई देता हूं. आप तमिलनाडु भर में भाजपा की जमीनी स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करने, कानून प्रवर्तन, शासन और युवा सशक्तिकरण सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर देने में वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कोयंबटूर भाजपा सूत्रों द्वारा साझा किए गए पत्र में कहा गया है, ''आपके प्रतिबद्ध नेतृत्व से बहुत लाभ होने वाला है.''
कांग्रेस शासन पर भी बोला हमला
यह भी लिखा कि, "पिछले 10 वर्षों में, समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, इनमें से कई परेशानियां दूर हो गई हैं. फिर भी, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में यह चुनाव निर्णायक होगा हर किसी के लिए," उन्होंने कहा. अन्य एनडीए उम्मीदवारों को लिखे पत्रों में भी कमोबेश यही संदेश था. पीएम मोदी ने कांग्रेस शासन पर भी निशाना साधा और कहा कि, "भारत भर के परिवार, विशेष रूप से वरिष्ठ सदस्य, कांग्रेस के शासन के पांच-छह दशकों में जिन कठिनाइयों से गुज़रे हैं, उन्हें याद होगा." उन्होंने कहा, "यह चुनाव हमारे वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का एक अवसर है. भाजपा को मिलने वाला प्रत्येक वोट एक स्थिर सरकार बनाने की दिशा में जाएगा और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की हमारी यात्रा को गति प्रदान करेगा."