Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार के नए DGP बने आलोक राज, गृह विभाग की तरफ से जारी की गयी अधिसूचना

Alok Raj becomes new DGP of Bihar, notification issued by Ho

1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेश आलोक राज को अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के प्रभार में भी रहेंगे। इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मांग कर रहे बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक आरएस भट्टी बनाये गये हैं। उनके बिहार छोड़कर जाने के बाद बिहार के डीजीपी का पद रिक्त हो गया था। आईपीएस आलोक राज, शोभा अहोतकर और विनय कुमार नाम डीजीपी की रेस में थे और कई नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा था। लेकिन अब तमाम कयासो पर विराम लग गया है। अगले आदेश तक आलोक राज बिहार के डीजीपी रहेंगे। उन्हें बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि आलोक राज को मुख्यमंत्री आवास से मिलने को बुलाया था।  सीएम हाउस से बुलावे के बाद आलोक राज सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद गृह विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी। विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी आलोक राज को अगले आदेश तक डीजीपी का प्रभार दिया गया है। बता दें कि डीजीपी आलोक राज एक अच्छे सिंगर भी हैं कई कार्यक्रमों में वो गाना गाते भी नजर आए थे।  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp