लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में बिहार का पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र पूरे देश में हॉट सीट बना हुआ है. एक बार फिर से बहुचर्चित अजीत सरकार हत्याकांड का मामला उठाकर सियासत को गरमा दिया है. एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और जनता का समर्थन प्राप्त होने की बात कर रहे हैं तो वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती और एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा ने अजीत सरकार की हत्या का मामला एक बार फिर से उछाल दिया है.
एनडीए उम्मीदवार संतोष कुशवाहा, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, विधायक संजय शराबगी, मंटू यादव, अजीत सरकार के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रचार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि, कामरेड अजीत सरकार की हत्या किसने करवाई सबको पता है. पूर्णिया में कौन लॉबी वसुलने का काम करता है यह भी पता है. पूर्णिया की जनता दोबारा जंगल राज वापस नहीं लाना चाहेगी.
वहीं, राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने भी अजीत सरकार को गरीबों का नेता बताते हुए पप्पू यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पप्पू यादव इन सवालों से बचते देखे गए. वहीं, राजद उम्मीदवार ने कहा कि, पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन महागठबंधन उम्मीदवार के प्रचार में भी आ रही हैं जो उनके जीत की गारंटी है. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि, रंजीता रंजन गठबंधन धर्म को निभाएंगी और यह होना भी चाहिए.
पूर्णिया से रोहित कुमार की रीपोर्ट