Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मोइनुल हक स्टेडियम को BCCI को सौंपने के साथ ही नीतीश कैबिनेट ने 25 एजेंडों पर लगाई मुहर..

Along with handing over the Moin-ul-Haq Stadium to BCCI, Nit

Patna - नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कल 25 एजेंट पर मुहर लगी है. स्वास्थ्य और गृह विभाग के अहम एजेंडों को हरी झंडी दी गई है.


 मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट ने जिला सैनिक कार्यालय में कार्यालय परिचारी एवं रात्रि प्रहरी के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती को लेकर कार्यालय परिचारी एवं रात्रि प्रहरी संवर्ग नियमावली 2024 के स्वीकृति दी गई है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अराजपत्रित कर्मियों सिपाही से लेकर निरीक्षक तक के कर्मियों को काम के एवज में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय के अतिरिक्त एक पंचांग वर्ष में 20 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है .


बिहार कृषि के सहायक संवर्ग संपर्क को मंजूरी दी गई है .कृषि विभाग के अंतर्गत विभागीय लिपिक नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई. सारण तटबंध को बनाने को लेकर 60 करोड़ की मंजूरी .तिरहुत मुख्य नहर को लेकर 181 करोड रुपए की मंजूरी


 इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एक-रे टेक्नीशियन नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई . बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बिहार परिधाापक 2024 को मंजूरी दी गई .स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ECG टेक्नीशियन के नियमावली को मंजूरी दी गई . पीएमसीएच में बिजली का नया ग्रिड लगाने को लेकर तीन अरब रुपए की मंजूरी . राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के निर्माण के लिए तीन अरब 49 लाख रुपए की मंजूरी दी गई.


पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पटना के पुनर्निर्माण के लिए बीसीसीआई के द्वारा बिहार के लिए संबद्धता प्राप्त संस्था को दीर्घकालिक लीज पर सौंपने को लेकर एमओयू किए जाने के लिए अनुमति दी गई है.


 बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण सेवा संशोधन नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है. वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के सृजित एक-एक पद का दो वर्षों के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई है.

 कैबिनेट द्वारा स्वीकृत सभी प्रस्तावित प्रकार हैं-

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp