Join Us On WhatsApp

नए पदों के सृजन के साथ ही नीतीश कैबिनेट ने 22 एजेंडों पर लगाई मुहर, पुलिस वालों की बढ़ेगी सुविधा..

Along with the creation of new posts, Nitish cabinet approve

Patna - बिहार की नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  इस कैबिनेट की  बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी हैं. बाहुबली अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा के लोगों को इस बैठक में बड़ा तोहफा दिया गया है. मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनेगा, जहां युवक-युवतियों को संस्थान के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा. इसके लिए 43 पदों को सृजन किए जाने की मंजूरी कैबिनेट में मिली है. 


 इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट ने पैक्स चुनाव के लिए 18 करोड़ के राशि की मंजूरी दी है.अब  पुलिस विभाग के सभी अनुसंधानकर्ता को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिया जाएगा. अवैध खनन पर खान एवं भू तत्व विभाग में एक्शन 2024 के नए नियमावली की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई. इसके तहत फाइन में बेतहाशा वृद्धि की गई है जबकि कार्रवाई की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा जटिल किया गया है. अवैध खनन एवं परिवहन की स्थिति में ट्रैक्टर एवं छोटे वाहन तथा मेटाडोर हाफट्रक, फुल बॉडी ट्रक 6 चक्का वाला, नाव 10 एवं उससे अधिक चक्का वाले ट्रक एवं एक्सकाबेटर लोडर के लिए समन शुल्क को भी बढ़ाया गया है.कोसी नदी का अंतर्राज्यीय लिंक के सर्वेक्षण को लेकर 14 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है.


इसके साथ ही बिहार कृषि सेवा पदों का सृजन किया गया है. इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के लिए नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में क्षेत्रीय कार्ड निरीक्षक के नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है.


बापू टावर के रखरखाव निर्वाध संचालन एवं अनुश्रवण के लिए एक करोड़ 63 लाख 51 हजार 104 रुपये की मंजूरी कैबिनेट में मिली है. बापू टावर के कार्यालय का गठन भी किया गया है और इसके लिए 20 पदों को सृजन करने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है. वहीं, कर्मनाशा नदी पर पंप नहर योजना के निर्माण को मंजूरी दी गई है. रोहतास और कैमूर जिले में पहाड़ों पर रहने वाले 132 गांव के लोगों को अब ग्रिड से बिजली मिलेगी. पहले सोलर लाइट से जला रहे थे काम अब ग्रिड से विद्युतीकरण करने के लिए कैबिनेट में मंजूरी मिली है और इसके लिए 117 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृत मंत्री परिषद में लिया गया है. पूरी सूची इस प्रकार है -


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp