Daesh NewsDarshAd

युवा और बुजुर्ग के साथ नेत्रहीन वोटर ने उत्साह से किया मतदान

News Image

DESK- चुनाव के पांच में चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर युवाओं के साथ ही दिव्यांगों में भी काफी उत्साह है. मुजफ्फरपुर में एक नेत्रहीन मतदाता ने भी अपना वोट किया और दूसरे लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित किया. इस नेत्रहीन मतदाता की चौतरफा तारीफ हो रही है.

यहां के माड़ीपुर के पथ निर्माण विभाग रोड स्थित मतदान केंद्र पर नेत्रहीन मलक कुमार ने वोटिंग की. मीडिया से बात करते हुए मलक कुमार ने कहा कि उनकी आंखें भले ही नहीं है, पर लोकतंत्र को मजबूत करने में वह अपनी भूमिका से पीछे नहीं हटेंगे इसलिए वे खुद वोट करने आए हैं. उनकी अपील है कि सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें और अपने पसंद के उम्मीदवार को सांसद बनाएं.
नेत्रहीन मलिक के साथ 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला
नागिंद्री देवी ने भी मतदान किया. वह अपने बेटे और पुत्रों के साथ मतदान करने आए थे.वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image