Join Us On WhatsApp

आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ में21अगस्त को भारत बंद

Amar azad on bjp

अम्बेडकर सेवा शोध संस्थान पटना मे अनुसूचित जाति जन जाति संगठन के  प्रमुख लोगों ने बैठक कर 21 अगस्त को भारत बंद की घोसणा किया है।आरक्षण बढ़ाओं संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक दलित नेता अमर आजाद पासवान ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति जन जाति मे वर्गीकरण का फैसला दिया है, भारत के सभी अनुसूचित जाति जन जाति के लोग आक्रोषित हैं।सभी संगठनों का मांग है की आरक्षण को 9वीं अनुसूची मे शामिल करने, निजी क्षेत्र एवं न्यायपालिका मे आरक्षण की मांग, कॉलीजियम सिस्टम समाप्त हो, इन सभी मांगो को लेकर केंद्र सरकार क़ानून बनाए. इन सभी मांग को लेकर सभी अनुसूचीत जाती जन जाति संगठन क्के लोग भारत (बिहार ) बंद करेंगें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल इंजीनियर केदार पासवान संरक्षक अंबेडकर रन मंडल संघ पटना प्रहलाद कुमार अध्यक्ष अंबेडकर रन मंडल संघ पटना शाह अखिल भारतीय धोबी महासंघ बिहार केदार राम महासचिव अंबेडकर रन मंडल संघ पटना अवधेश पासवान वरीय सेवा निवृत बैंक पदाधिकारी अरविंद कुमार अध्यक्ष अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद पटना बिहार अमर आजाद पासवान द ग्रेट भीम आर्मी के संयोजक सुधीर कुमार रजक छात्र नेता पटना विश्वविद्यालय छात्र मौजूद थे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp