Daesh NewsDarshAd

लाठी चार्ज से नहीं देवेगा दलितों का आंदोलन: अमर आजाद

News Image

अनुसूचित जाति जन जाति के आरक्षण मे वर्गीकरण के खिलाफ आज भारत बंद आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा भारत बैंड का आह्वान किया गया था बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी पटना में समिति के संयोजक अमर आजाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पटना की डाक बंगला चौराहा पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे हालांकि प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे एवं प्रदर्शनकारियों को डाक बंगला चौराहा से आगे नहीं बढ़ने के लिए बैरिकेडिंग किया गया था लेकिन प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान पुलिस के द्वारा उन्हें रोकने क निक प्रयास भी किया गया पुलिस के इस प्रयास से प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस के साथ नोंकझूं करने लगे इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बेकाबू हो चुकी प्रदर्शनकारी पर वाटर कैनयन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी जिसमें कई प्रदर्शनकारी मामूली रूप से जख्मी भी हो गए पुलिस के इस लाठी चार्ज को समिति के संयोजक अमर आजाद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहां कि पुलिस दलित पर अत्याचार करने वालो को गिरफ्तार नहीं करती है मगर शांतिपूर्ण तरीके से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले दलितों को बेरहमी से लाठी चार्ज करती है। उन्होंने लाठी चार्ज करने वाले पुलिस प्रशासन पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाठी और गोली से मै और दलित डरने वाले नहीं हैं आंदोलन और तेज करेंगें।अमर आज़ाद ने केंद्र सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति जन जाति मे वर्गीकरण के फैसले को क़ानून बनाकर निरस्त करने, निजी क्षेत्र एवं न्यायपालिका आरक्षण SC ST मिले, आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनुसूची मे शामिल करने और पुरे भारत मे जाति जनगणना कराने की मांग सरकार से की है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image