Daesh NewsDarshAd

गजब की दादागिरी :कार को पुलिस वैन ने दो बार ठोका, DSP बोले -कोई बात नहीं..

News Image

Bhagalpur - बिहार के भागलपुर पुलिस की गजब की दादागिरी दिखी है. ट्रैफिक पर खड़ी कार को पुलिस की वैन ने लगातार दो बार पीछे से ठोका और जब कर सवार ने नाराजगी जताते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की,तो पुलिस ने उसे कार समेत हिरासत में ले लिया गया और मौके पर पहुंचे डीएसपी ने कहा कि पुलिस की वैन से कार को धक्का लगना कोई बड़ी बात नहीं है, इसके लिए कार सवार को ज्यादा शोर-शराबा नहीं करना चाहिए.

यह मामला भागलपुर कचहरी चौक के समीप की है.पुलिस वाहन ने एक कार में पीछे से दो बार धक्का मार दिया जिसके बाद कार चालक और पुलिस वाहन चालक के बीच आधे घंटे तक बहसबाजी होती रही. इससे यातायात बाधित हो गयी , इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे इसके बाद कार चालक को आश्वासन देते हुए कार को साइड करवाया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया.

 घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुर्सेला निवासी रवि रमन किसी काम से भागलपुर आए थे  तभी कचहरी चौक के समीप प्रशासनिक महकमे के अधिकारी की वाहन गुजर रही थी इसी बीच ट्रैफिक सिपाई ने कार समेत अन्य वाहन को रोक दिया. रमन टीवी कार खड़ी थी, तभी पुलिस वाहन ने पीछे से दो बार धक्का मार दिया जिससे कि कार के पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.  क्षतिग्रस्त का हर्जाना के लिए कार चालक रवि रमन पुलिस वाहन के ड्राइवर से उलझ गए और आधे घंटे तक हंगामा कर रहे.

  रवि रमन ने बताया कि कुर्सेला से वह भागलपुर निजी कार्य से आया हुआ था। इसी दौरान कचहरी चौक के समीप पुलिस वाहन ने पीछे से दो बार धक्का मारा दिया। पुलिस महकमे की अधिकारी की गाड़ी जा रही थी तो हम लोगों को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रोक दिया। पीछे से पुलिस की एक बड़े वाहन भी आ रही थी उन्होंने पीछे से दो बार धक्का मारा।  जिससे कि कार के पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है मेरी मांग है कि हमारा जो नुकसान हुा है उसकी भरपाई करें. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अपने हिरासत में ले लिया और कार को जप्त कर लिया। 

ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि हमने उन्हें कहा कि जुर्माना लगेगा, भरा जाएगा लेकिन युवक गुस्सा हो गया  यह भी सही नहीं है.यह कोई बड़ी बात नहीं थी ऐसा हो जाता है. मामूली कमी रहने पर बाइक का चालान कटवाने वाले डीएसपी को यह बात छोटी लगी.वहीं आम लोग भी पुलिस के रवैया को गलत बताया. आम लोगों की माने तो अगर  पुलिस की गाड़ी में कोई कार टक्कर मारी होती तो क्या डीएसपी के यही बोल होते.. फिलहाल युवक की गाड़ी को पुलिस तिलकामांझी थाना ले गई है.

भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image