Daesh NewsDarshAd

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप में कमाल का फीचर, रियल टाइम वीडियो मैसेज के बारे में सबकुछ जानें

News Image

New Delhi : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है। इसी कड़ी में एक धांसू फीचर ऐड किया गया है। यह फीचर है-रियल-टाइम वीडियो मैसेज (Real Time Video message)। दरअसल, व्हाट्सएप (WhatsApp) पर चैट तो सभी करते हैं। कई बार वाइस मैसेज भेजते हैं। चैटिंग और वाइस मैसेज का इस्तेमाल सभी जानते हैं, लेकिन रियल टाइम वीडियो मैसेज का फीचर बेहद काम लोगों को पता होगा। बता दें, कंपनी ने 2023 में वीडियो रियल टाइम मैसेज फीचर लॉन्च किया था। 

60 सेकंड तक का वीडियो मैसेज भेज सकते हैं आप

इस नए फीचर के माध्यम से आप 60 सेकंड तक के वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट बॉक्स के दाईं ओर डॉक्यूमेंट या फाइल अटैचमेंट, पेमेंट, कैमरा, वाइस रिकॉर्डर का ऑप्शन होता है। वाइस मैसेज भेजने के लिए वाइस रिकॉर्डर बटन को दबाकर रखते और वाइस मैसेज भेजते हैं। ठीक ऐसे ही चैट बॉक्स के बगल में दिए गए कैमरा बटन को दबाकर रखने से 60 सेकंड तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 60 सेकंड के भीतर बटन छोड़ने पर वीडियो मैसेज भी अपने दोस्तों या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image