Daesh NewsDarshAd

गजब:जिस मेहरारू के MURDER केस में पति सालों से जेल में सड़ता रहा,वह अपनी प्रेमी के साथ मस्ती करती रही,जानें पूरा मामला..

News Image

DESK:-महिला घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी करके मस्ती की जिंदगी जी रही थी और उसका पति तीन साल से जेल की हवा खा रहा था.अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है और महिला को बरामद कर लिया है.इस मामले में अब नये सिरे से जांच पड़ताल शुरू की गयी है क्योंकि महिला और उसके भाई ने जानबुझकर ये साजिश रची थी.

यह पूरा मामला बिहार को गोपालगंज का है.जिले के नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी सुनील चौहान अपनी पत्नी लतादेवी की हत्या के आरोप में तीन साल से जेल में बंद है और लता देवी अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी करके यूपी के बलिया जिले के मुस्काबाद में आराम की जिंदगी जी रही थी.इस बात की जानकारी लता के पूरे मायके वालों को पता था,पर लता के भाई ने अपने बहनोई को सबक सिखाने के लिए पुलिस से अपनी बहन की हत्या करने की झूठी शिकायत की थी.इसमें दहेज के लिए उनकी बहन की हत्या करने का आरोप अपने बहनोई और ससुराल के अन्य परिवार के खिलाफ दर्ज करवाया था.इस आधार पर पुलिस ने सुनील को पकड़कर जेल भेज दिया.इस बीच सुनील पुलिस और कोर्ट के सामने बार -बार खुद को निर्दोष बताता रहा पर अंधे कानून वाले उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया और उसे उस हत्या के आरोप में  जेल मे रखा जो हत्या हुई ही नहीं थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के बरौली थाना क्षेत्र के नदना गांव निवासी लता देवी की शादी वर्ष 2009 में नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी सुनील चौहान के साथ हुई थी. शादी के बाद कई साल बाद साल 2016 में लता देवी ने अपने पति व ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रतड़ना का आरोप लगाई थी.इस शिकायत पर कई सुनवाई के बाद कोर्ट ने 2021 में लता देवी को फिर से अपने ससुराल में रहने का आदेश दिया,पर लता देवी  अपने ससुराल में रहना नहीं चाहती थी और उसका एक बस ड्राइवर के साथ चक्कर चल रहा था.यही वजह है कि कोर्ट के आदेश के बाद वह अपने ससुराल तो चली गयी,पर कुछ दिन बाद ही चुपके से घर से अपने प्रेमी संग फरार हो गई और इधर लता के भाई ने अपनी बहन की हत्या करने का आरोप अपने बहनोई और उसके परिवार वालों पर लगा दी.

पुलिस ने एफआईआर के आधार पर सुनील को पकड़कर जेल भेज दिया.चूंकी लता का शव नहीं मिला था.इसलिए वह पूरे मामले की छानबीन कर रही थी.इस बीच लता के भाई क् बयान भी लगातार बदल रहा था.जिस वजह से पुलिस ने उस पर निगरानी रखना शुरू किया.इस बीच उसका मोबाइल रिकार्ड खंगाला गया तो पुलिस सन्न रह गई क्योंकि  जिस बहन की हत्या की रिपोर्ट उसने लिखवाई थी,उससे वह फोन के जरिए लगातार बात कर रहा था.फिर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की,तो उसने अपनी बहन का अता-पता बता दिया और फिर पुलिस ने लता को यूपी के बलिया जाकर पकड़ ली.अब इस मामले में लता देवी एवं उनके भाई के साथ ही प्रेमी की मुश्किलें बढ़ गई है,वहीं सुनील के बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image