Desk- बिहार के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और इस बदलाव का असर राज्य के कई जिलों में दिखेगा.मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम के रास्ते बिहार के ऊपर से एक टर्फ लाइन गुजर रही हैं.इस वजह से आज उत्तर बिहार में कई स्थानों पर हल्की से भारी बारिश और दक्षिण बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के साथ ही गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में आज हल्की बारिश हो सकती है लेकिन दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी भी झेलनी पड़ेगी वहीं भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका में भी बारिश की फुहार पड़ेगी.28 जून तक 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.