Daesh News

बिहार में सियासी हलचल के बीच 22 IAS और 79 IPS का तबादला, जिलों के एसपी से लेकर डीएम भी बदले

बिहार में इस वक्त सियासी भूचाल मचा हुआ है. बैठकों और अटकलों का दौर लगातार जारी है. लेकिन, अंतिम रुप से फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही लेना है. सिर्फ और सिर्फ सीएम नीतीश के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, इन तमाम गतिविधियों के बीच बिहार में रातों रात बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. राज्य में 22 आईएएस और 79 आईपीएस अफसरों का तबादला देर रात किया गया. सियासी फैसले से पहले सीएम नीतीश कुमार ने ताबड़तोड़ फैसले लिए. 

एक साथ 79 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. ज्यादातर जिलों के एसपी बदल दिए गए. इससे पहले 22 आईएएस अफसरों का ताबादला हुआ था. जिसमें पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के ताबदले में दरभंगा, जहानाबाद, नवगछिया, अररिया, सिवान, पूर्णिया, सहरसा, मुंगेर, मधेपुरा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, बगहा, अरवल समेत कई जिलों के एसपी को बदल दिए गए. पटना के एसएसपी पद पर राजीव मिश्रा बने रहेंगे, मगर, उनको प्रमोशन देकर डीआईजी बना दिया गया.

आईपीएस अमृतराज को एडीजी अभियान, राजेश कुमार को एडीजी प्रशिक्षण और आईजी, बै-सैप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, सुशांत कुमार सरोज को बगहा का नया एसपी बनाया गया है. उपेंद्र नाथ वर्मा को पूर्णिया एसपी, जगुनाथ रेड्डी को दरभंगा का एसपी, राजेश कुमार को ईओयू का एसपी, मनीष कुमार सिन्हा को एसपी (सुरक्षा) विशेष शाखा बनाया गया है.

Scan and join

Description of image