Daesh NewsDarshAd

बहु और बेटे के तलाक के अफवाहों के बीच "बिग-बी" कहा- सब खत्म हो…

News Image

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरों के वजह से पूरा बच्चन परिवार सुर्खियों में बना हुआ है.बीते कई समय से ऐसी चर्चा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच का रिश्ता ठीक नहीं है.इस बीच अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट व्लॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल हो रहे पोस्ट में बिग-बी ने अपनी दो फोटोज पोस्ट की हैं.पहले तस्वीर में बिग-बी ने करियर के दौरान ली गई तासीर को पोस्ट किया है.वही दूसरी तस्वीर में उन्होंने फिलहाल की तस्वीर पोस्ट की है.वही पोस्ट पर उन्होंने लिखा है की "जब मैंने खुद को आईने में देखा तो, हैरान हो गया. ये चेहरा जो मैं देख रहा हूं, वो कुछ साल पहले कुछ और था. साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे बदलते चेहरों के बीच मुझे मेरे फैंस से भरपूर प्यार और सपोर्ट मिलता रहा है".

बताते चले की इस पोस्ट के बाद से चर्चा तेज हो गई है की उनके परिवार में कुछ भी ठीक नहीं है.अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा है ”मुझे अपनी खिड़की से जयकारे सुनता हूं और खुद को कंफर्ट करता हूं…लेकिन जिंदगी और अटेंशन अल्पकालिक है. लाइफ मुरझा और खत्म हो जाती है…बस एक समानता है- यह सब समाप्त हो जाता है.”

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image