Daesh NewsDarshAd

चुनावी शोर के बीच CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में भीषण गर्मी से शिक्षक, पुलिस समेत 3 की मौत

News Image

Nalanda:- चुनावी शोर के बीच सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र  नालंदा में भीषण गर्मी का कर दिख रहा है. शिक्षक, होमगार्ड  के जवान और किसान की मौत लू लगने की वजह से हो गई है. इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. 

 मिली जानकारी के अनुसार  मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना में पदस्थापित रमेश प्रसाद के तौर पर हुई है. वे 7वें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 26 मई की शाम  चुनावी ड्यूटी में सिवान से नालंदा आए थे. जो दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बियावानी के जेपी इंस्टिट्यूट में ठहरे थे. रमेश के  साथ एक और जवान जनार्दन सिंह भी मूर्छित होकर गिरे थे, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.इसके साथ ही कल शाम हीट स्ट्रोक के कारण एक शिक्षक की तबीयत भी बिगड़ गई थी,और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.मृतक विजय कुमार सिन्हा इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव के रहने वाले थे थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. 

वहीं नूरसराय प्रखंड में घास काटने गए किसान लू लगने से बेहोश होकर खेत में गिर पड़े. जब तक कोई उन्हें इलाज के लिए लाता उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image