Join Us On WhatsApp

ELECTION के बीच EXAM,VKSU ने परीक्षा को लेकर जारी कर दिया शेड्यूल..

Amidst the elections, VKSU has released the schedule for the

DESK:-चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है.विवि ने स्नातक पार्टी 2 के लिए परीक्षा की घोषणा कर दी है.ये परीक्षा 4 से 21 मई के बीच ली जायेगी,यानी परीक्षा शुरू होने में महज एक सप्ताह ही रह गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार राजभवन और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के तरह से दिए जा रहे दवाब के बाद राज्य का विवि प्रबंधन सत्र के नियमित करने को लेकर कदम उठा रहा है.इस कदम के तहतक 2022-25 सत्र के लिए  स्नातक पार्ट टू परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा में करीब 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.लिखित परीक्षा 4 से 21 मीके बीच होगी ,जबकि प्रायोगिक परीक्षा 24 से 31 मई के बीच आयोजित किे जायेंगे,यानी लोकसभा चुनाव के बीच भोजपुर एवं आसल- पास के जिलों में परीक्षा संचालित होंगी.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp