आज पटना में संविदा पर बहाल सर्वे अमीन ने किया अर्धनंगन प्रदर्शन। 2019 में संविदा पर बहाल 550 सर्वे अमीन को 13 जून को पद से मुक्त कर दिया गया, जिसके विरोध में आज सभी सर्वे अमीन पटना के शास्त्रीनगर के राजस्व सर्वेक्षण भवन के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन किया और बहाली की मांग की।पद से मुक्त अमीनो का कहना था कि साढ़े तीन साल हमलोगों से काम लिया गया और अचानक हमे पद से मुक्त कर दिया गया है जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। बता दे की शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव के के पाठक को अब राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है उनके सचिव बनते हैं एक बड़े निर्देश 13 जून को जारी किए गए इसके बाद सर्व अमीन लोगों का विरोध शुरू हो चुका है केके पाठक लगातार सुर्खियों में रहने वाले अधिकारी हैं और काफी तेज दरार और निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले अधिकारी माने जाते हैं लेकिन उनके किसी भी विभाग में जाते ही विभाग के अधिकारियों से लेकर गर्मियों तक में प्राप्त हो जाती है हालांकि क पाठक के इस आदेश के बाद जब सर्व अमीन अपना आंदोलन शुरू कर चुके हैं तो अब देखना यह होगा कि क्या सरकार अब अमीनो के बारे में क्या कुछ करती है