पुन बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त सैकड़ो अमीन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। बर्खास्त अमीन संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से वह लगातार राज्य के विभिन्न अंचलों में अपना योगदान देते आ रहे थे लेकिन, अचानक बिना किसी सूचना के जून 2024 को एक पत्र जारी कर सभी अनुबंध पर कार्यरत अमीनो को बर्खास्त कर दिया। इसके बाद लगातार बर्खास्त अमीनो के द्वारा पटना में आंदोलन जारी है पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को आमीन संघ के सैकड़ो बर्खास्त अमीन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। अमीनो का कहना है कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर पूरा विश्वास है कि वह हमारी मांगों को जरूर पूरा करेंगे । संघ के अन्य नेताओं का कहना है की लगातार 5 वर्षों के सेवा देने के बाद अचानक सभी अमीनो को बर्खास्त कर बेरोजगार कर दिया गया है ।अब ना तो उनके पास उम्र ही है और ना ही रोजगार के कोई दूसरे साधन सामने दिख रहा है। परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है लगातार मंत्री विधायक व पदाधिकारी के पास गुहार लगाने के बाद भी अब तक हमारी मंगू पर किसी ने विचार तक नहीं किया है। आमीन संख्या अध्यक्ष ने कहा की यदि सरकार चार दिनों के अंदर हम लोगों को पुन बहाल नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन करने पर संघ मध्य होगा और इसकी जवाब दे ही सरकार की होगी।