पटना में सर्व अमीनो ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। 550 की संख्या में अनुबंध पर बहाल सर्वे अमीन को अचानक नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी के आदेश के बाद उग्र अनुबंध पर कार्यरत सर्वे अमीन मंगलवार को भूमि एवं सुधार कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अमीनो का कहना था की सरकार पिछले 3 वर्षों से हमारी सेवा ले रही है लेकिन अचानक 13 जून को एक पत्र के माध्यम से अस्थाई रूप से सेवा प्रदान करने वाले अमीनो की सेवा बर्खास्त करने की निर्देश दिए हैं । ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा सर्वे अमीनो का कहना है कि सरकार अभिलंब इस निर्देश को वापस लेते हुए हमें पुन बहाल करें । अन्यथा यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा। आपको बता दें, कि शिक्षा विभाग में मुख्य अपर सचिव के पद पर रहे के के पाठक को भूमि एवं राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है सचिन के पद ग्रहण करते ही के के पाठक के द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है जिससे सर्वे अमीनो में आक्रोश है।