Daesh NewsDarshAd

बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया, सिर में लगी है चोट

News Image

रविवार की सुबह बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उनकी सेहत में पहले से सुधार है. दरअसल वो कुछ दिनों पहले अपने घर में गिर गए थे, जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पारस अस्पताल जाकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का हाल-चाल जाना था. 

हालांकि उनकी सेहत में सुधार है, उन्हें बस डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए दिल्ली भेजा गया है.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की तबीयत बिगड़ी तो सीएम नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना. आमिर सुबहानी को पारस आस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बताया गया कि आमिर सुबहानी को न्यूरो से जुड़ी कोई दिक्कत थी. पारस अस्पताल पहुंचे सीएम ने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image