देशभर में अब नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA वाले नोटिफिकेशन को जारी करने के बाद अब इसे पूरी तरह से लागू भी कर दिया गया है .वही विपक्ष इस मामले पर लगातार हमलावर होती दिखाई दे रही है .विपक्ष लगातार CAA का विरोध करती दिख रही है साथ ही कई सवाल भी खड़े कर रही है.इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी विपक्षियों के सवाल का जवाब देते हुए बड़ा बयान दे दिया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जवाब देते हुआ कहा की उनके पास और कोई काम नहीं है.वही उन्होंने साफ़ कह दिया है कि नागरिकता संशोधन कानून को कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा .दूसरी तरफ विपक्ष ने एक सवाल खड़ा किया था की CAA कानून के मदद से केंद्र सरकार वोट बैंक बना रही है.इस बात पर भी अमित शाह ने बयान दिया है उन्होंने कहा है कि विपक्ष की अपने एक हिस्ट्री है वो जो बोलते है वो कभी करते नहीं है .लेकिन हमारे देश के पीएम मोदी जी ऐसे नहीं है वो जो बोल देते हैं वो कर भी देते हैं.उनकी बोली बात पत्थर की लकीर जैसी है वह जो गारंटी देते हैं वो पूरा भी करते हैं.