Ranchi - आने वाले कुछ महीनो में झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा तैयारी में जुट गई है.इस तैयारी को लेकर आज पार्टी की विस्तृत कार्य समिति की बैठक रांची में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के नेताओं के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शरमा समेत कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा हो रही है. बैठक में हेमंत सोरेन के खिलाफ रणनीति और बीजेपी के अपने कोर एजेंडों पर काम करने का निर्देश पार्टी के नेताओं के द्वारा दिया जा रहा है.