Join Us On WhatsApp

अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी को बयान देना पड़ा महंगा, चाईबासा में लगानी पड़ी हाजिरी, फिर कोर्ट ने...

Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी के एक बयान को लेकर झारखंड के चाईबासा में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसको लेकर आझ कोर्ट में सुनवाई हुई और राहुल गांधी को कोर्ट ने राहत दे दी है।

Amit Shah ke khilaf Rahul Gandhi ko bayan dena pada mehanga,
कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत- फोटो : Google Image

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने साल 2018 में एक रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर बीजेपी के एक नेता ने झारखंड में मानहानि का केस दर्ज किया था। आज राहुल गांधी इस मामले में चाईबासा MP-MLA कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट ने शर्तों के साथ राहुल गांधी को जमानत दे दी है। वहीं, अमित शाह पर राहुल गांधी ने कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान टिप्पणी की थी। उस बयान के चलते ही बीजेपी नेता प्रताप कटिहार ने राहुल पर मानहानि का केस दायर किया था। बता दें कि, राहुल गांधी आज चाईबासा की विशेष अदालत में पेश हुए थे। उनके वकील ने कहा कि, राहुल गांधी झारखंड हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अदालत में पेश हुए।


राहुल गांधी के वकील ने बताया कि, राहुल की तरफ से जमानत की अपील की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि, अब हम प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि, राहुल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा और दीपांकर रॉय पेश हुए थे।


राहुल गांधी ने 28 मार्च 2018 को कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अमित शाह पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद 9 जुलाई 2018 को प्रताप कटिहार ने चाईबासा कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया। राहुल को इस मामले को लेकर कई बार समन भेजा गया, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।


वहीं, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ये मामला पहले चाईबासा सीजेएम कोर्ट से रांची MP-MLA स्पेशल कोर्ट में शिफ्ट किया गया था। लेकिन, इसके बाद चाईबासा MP-MLA कोर्ट में आ गया है। कोर्ट ने आखिरी बार राहुल गांधी के खिलाफ 22 मई 2025 को गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। ऐसे में राहुल गांधी 6 अगस्त कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें शर्तों के साथ जमानत दे दी गई।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp