Join Us On WhatsApp

अमिताभ बच्चन अपने लेकर जाना चाहते हैं चाय डेट पर

Amitabh Bachchan wants to take me on a tea date

कौन बनेगा करोड़पति शो सालों से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं.कौन बनेगा करोड़पति शो में इस बार बिग-बी अपने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब घुल-मिल रहे हैं.इस बार के सीजन में अमिताभ बच्चन होस्टिंग के साथ सभी कंटेस्टेंट्स की पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से भी सुन रहे हैं.वही सेट पर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन किया जा रहा है.बता दे की 11 सितंबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन का फ्लर्टी अंदाज में देखा गया. उन्होंने कंटेस्टेंट साक्षी पंवार से चाय डेट के लिए पूछ लिया .

बता दे की बिग-बी का फ्लर्टी अंदाज तब देखने को मिला जब कंटेस्टेंट साक्षी ने अमिताभ की तारीफ के पुल बांध रही थी. जैसे ही उन्होंने अपनी तारीफ सुनी बिग-बी बोल उठे -"साक्षी जी एक बात बताए आपको? खेल वेल को मारिए गोली, चलिए हम और आप चाय पीते हैं, जरा घूमकर आते हैं. माता-पिताजी माफी चाहेंगे".


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp