Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूजा कर लौट के रहे आर्मी जवान की हादसे में मौत, परिवार के पांच सदस्य गंभीर

An army soldier returning from worship died and five members

Breaking - बड़ी खबर जमुई शहर जहां पूजा पाठ के बाद परिवार के साथ लौट रहे आर्मी जवान की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंनझूलिया गांव के समीप हुई है.सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौके पर मौत हो गई है, जब के उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हैं. पूरा परिवार बंनझुलिया गांव से गिद्देश्वर पूजा कर वापस घर लौट रहा था, तभी बंनझूलिया के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई.

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp