Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नवादा में दबंगो का कहर, ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ 80 से ज्यादा घरों में लगाई आग..

An electrician drowned in a river while working in Jamui, hi

Desk- बड़ी खबर बिहार के नवादा जिले शहर जहां दबंगों ने महादलित पर अपना कहर बरपाया है. अंधाधुंध गोलीबारी के साथ ही 80 से ज्यादा घरों में आग लगा दी है जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है कई मवेशियों की भी मौत हो गई है. इस घटना के बाद दबंग के साथ ही पुलिस कर्मियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष है.

यह घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी किनारे सैकड़ो महादलित परिवार की बस्ती है. पिछले साल भी यहां दबंगों ने कई परिवार के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत कोर्ट में की गई थी पर पुलिस ने उसे पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से दबंगों का दुस्साहस बढ़ गया.. बुधवार की शाम में प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ उनकी बस्ती में पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इसके बाद 80 से ज्यादा घरों में आग लगा दी. इसमें कई लोग झूम से हैं वहीं कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई है.

 सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया. इस दौरान लोगों के घर के कपड़े के साथ ही खाने-पीने के सामान भी जल गए जिसके बाद इनकी मुश्किलें बढ़ गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना के साथ ही  सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. 

सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में आगजनी की बात सामने आ रही है. क्षति का आकलन किया जा रहा है. कानूनी प्रावधान के अनुसार लोगों को राहत दी जाएगी.वहीं सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपितों के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 मिली जानकारी के अनुसार जिनके घर में दबंगों ने आग लगाई है उनमें गोरेलाल, झपसी मांझी, संजय मांझी, नितय मांझी, रामचंद्र मांझी, भोला मांझी, तारा मांझी, ललिता देवी, अवधेश मांझी, मनोज मांझी, डोमा मांझी, डोमा रविदास, गेंदो मांझी, सुरेश मांझी, विजय रविदास, शोभा देवी, सरिता देवी, सुरुप मांझी, नवल मांझी, निलेश मांझी, रंजीत मांझी, साहेब मांझी, रंगुना मांझी, भोला मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अनिल मांझी, रामवृक्ष रविदास, सूरज रविदास, किशोरी रविदास, सिया रविदास, राजेंद्र मांझी समेत कई अन्य हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp