Daesh NewsDarshAd

अररिया जिले के एक गांव में अज्ञात बीमारी का कहर,जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन...

News Image

Araria -अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 में अज्ञात बीमारी कहर बरपा रहा है.यहां बीते 3 बच्चे और दो बुजुर्ग यानी कुल 5  की मौत हो गई है,जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

मृतक बच्चे की पहचान अंकुश कुमार ( माह )पिता नंद कुमार ऋषिदेव माता पूजा देवी,गौरी कुमारी (8 वर्ष) पिता मन्नू ऋषिदेव माता नीलम देवी ,रौनक कुमार (4 वर्ष )पिता अरविंद ऋषिदेव माता ममता देवी शामिल है. परिजनों ने बताया कि बच्चे को पहले बुखार आता है,फिर शरीर में ऐंठन आता है बच्चा चमकने लगता है.फिर बच्चा दम तोड़ देता है.वही दो बच्चा  बीमार है ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया सिविल सर्जन डॉ के के कश्यप गांव पहुंचे ।उन्होंने बताया की पांच लोगो की मौत हुई है और जांच के बाद ही पता चलेगा की आखिर कौन सी बीमारी है ।उन्होने कहा की प्रथम दृष्ट्या यह चमकी बुखार जैसा प्रतीत हो रहा है । वही गांव में शिविर लगाकर बच्चों एवं अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image